The International Cricket Council (ICC) today announced the winners of the inaugural ICC Player of the Month Awards which recognise and celebrate the best performances from both male and female cricketers across all forms of international cricket throughout the year.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं। पंत ने अभी हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के बुते जीताया। जिसका फल स्वरुप अब उन्हें ICC ने एक बड़ा सम्मान दिया है। दरअसल ऋषभ पंत को जनवरी महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से नवाजा गया है। ICC प्लेयर ऑफ़ दी मंथ अवार्ड पाने वाले ऋषभ पंत दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।
#RishabhPant #ICCPlayeroftheMonth #ICCAwards